
जौनपुर। शाहगंज से चलने वाली बलिया शाहगंज पैसेंजर 28 मार्च तक निरस्त कर दी गई है। कारण मऊ-शाहगंज खंड पर खोरासन रोड-सरायमीर-फरिहा के मध्य नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे की ओर से निरस्तीकरण का निर्णय लिया गया है। 9 दिन तक मऊ, बलिया, आजमगढ़ तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मऊ-शाहगंज रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत खोरासन रोड सरायमीर व फरिहा के बीच पैच डबलिंग का कार्य होना है। इसके साथ ही 28 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण कार्यक्रम भी है। इसके चलते बलिया से शाहगंज के बीच चलने वाली 55133 व 55134 पैसेंजर 19 मार्च से 28 मार्च तक निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया है कि 55 135 व 55136 सवारी गाड़ी आजमगढ़ से बलिया के बीच चलेगी। उनका कहना है कि यह ट्रेन शाहगंज-आजमगढ़ के बीच निरस्त रहेगी।