Sikandar Review: खत्म हुआ इंतजार… पैसा-वसूल है सलमान-रश्मिका की ‘सिकंदर’, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे सिर्फ ‘भाईजान’..

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर फैंस भर-भर को फिल्म को रेटिंग दे रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखना का मन बना चुके हैं तो पहले एक नजर इसके रिव्यू पर डाल लें, आपके बहुत काम आएगा.इंतजार खत्म हो गया है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस बहुत लंबे समय से उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' का वेट कर रहे थे. फिल्म ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं. फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले ही एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई कर ली थी. ऐसे में अब बारी है ये जानने की कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी?

Sikandar Movie Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर फैंस भर-भर को फिल्म को रेटिंग दे रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखना का मन बना चुके हैं तो पहले एक नजर इसके रिव्यू पर डाल लें, आपके बहुत काम आएगा.इंतजार खत्म हो गया है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस बहुत लंबे समय से उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ का वेट कर रहे थे. फिल्म ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं. फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले ही एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई कर ली थी. ऐसे में अब बारी है ये जानने की कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी?

फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर सिर्फ और सिर्फ ‘सिकंदर’ और भाईजान की ही चर्चा हो रही है. फैंस ने ‘सिकंदर’ को ‘पैसा वसूल’, ‘सीटी मार’ और ‘परफेक्ट सलमान खान फिल्म’ बताया है. कुछ लोगों ने तो फिल्म खत्म होने से पहले ही अपनी राय देना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस के अंदर जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा और सभी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
कैसी लगी लोगों को ‘सिकंदर’?

बॉलीवुड न्यूज पोर्टल ‘ऑलवेज बॉलीवुड’ ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर ‘सिकंदर’ को 4 स्टार देते हुए लिखा, ‘#Sikandar सिर्फ एक एक्शन मूवी नहीं है, ये एक बयान, एक आंदोलन और इंस्पायरिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है… कुल मिलाकर, इसमें जबरदस्त एक्शन, शानदार ड्रामा और एक दमदार सोशल मैसेज है… #SalmanKhan ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जहां उन्होंने इमोशंस और एक्शन का शानदार बैलेंस बनाया है… #RashmikaMandanna ने भी अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है, जिसमें इमोशन और इंटेंसिटी का अच्छा मेल देखने को मिलता है’.

एक और फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कोई भी #SalmanKhan का फैन इस फिल्म को देखे बिना नहीं रह सकता. #Sikandar सिनेमाघरों में आ चुकी है. ब्लॉकबस्टर! ब्लॉकबस्टर!’. वहीं, दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘#SikandarReview जबरदस्त फिल्म, क्लाइमैक्स बहुत इमोशनल और कहानी दिल छू लेने वाली है. #SalmanKhan की एक्टिंग पहले से कहीं ज्यादा दमदार है. बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने भी शानदार हैं. पैसा वसूल फिल्म! पहले दिन पहला शो जरूर देखो!’.

एक और फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यही वजह है कि मैं सलमान खान को सपोर्ट करता हूं! उनको देखकर कुछ लोगों को जलन हो रही है! मैं #Sikandar को उसी तरह देखने जा रहा हूं जैसे मैंने ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ देखी थी. मैं मानता हूं कि कोविड के बाद मैंने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी, लेकिन अब इसे देखने जा रहा हूं. ज़ूम इन!’.

एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘दोस्तों के साथ #Sikandar देखी और सभी को फिल्म देखकर ‘किक’ मिल गई. इमोशनल एंगल तो हैं, लेकिन सालों बाद पहली बार इसमें एक मजबूत कारण भी है. हां, कुछ कट्स को और बेहतर किया जा सकता था, लेकिन OMG… बैकग्राउंड म्यूजिक गजब है! अब इसे अपने परिवार के साथ फिर से देखने वाला हूं… लोकेशन: आयोवा, यूएसए’.

सिकंदर’ के बारे में… बता दें, ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है. और इसे साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के तहत प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक जबरदस्त बदले की कहानी है, जिसमें एक्शन, इमोशन और थ्रिलर का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button