
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों के अलावा अपने समाज सेवा के काम के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. कोरोना काल के दौरान सोनू जिस तरह से हजारों लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए इससे हर कोई वाकिफ है. सोनू फिलहाल अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है जो नए कलाकारों को ट्रोल करते हैं.
फिलहाल श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद ने उनके सपोर्ट में एक पोस्ट किया है. लेकिन एक्टर ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया और सिर्फ कलाकारों को ट्रोल करने पर कहा कि फिल्म के अच्छे या बुरे प्रदर्शन में पूरी टीम की कोशिश होती है.
केवल मुट्ठी भर लोगों को…’
सोनू सूद ने शनिवार, 15 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें एक्टर ने लिखा, ”फिल्म इंडस्ट्री और अन्य जगहों पर नए कलाकारों के प्रति दयालु रहें. कोई भी व्यक्ति जब शुरुआत करता है तो वह परिपूर्ण नहीं होता. हम सभी अनुभव के साथ सीखते हैं. केवल मुट्ठी भर लोगों को ही दूसरा मौका मिलता है. किसी भी क्षेत्र में अच्छा या बुरा प्रदर्शन इसमें शामिल हर टेक्नीशियन की सामूहिक जिम्मेदारी है. हम सभी सीखने वाले हैं. आइए उनका समर्थन करें और उन्हें प्रोत्साहित करें. प्यार फैलाएं.”
‘नादानियां’ से इब्राहिम ने किया डेब्यू
फिल्म नादानियां हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में इब्राहिम ने अर्जुन मेहता नाम का किरदार निभाया है. हालांकि उन्हें दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इब्राहिम के काम पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.
वहीं खुशी कपूर फिल्म में पिया सिंह के किरदार में नजर आ रही हैं. 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘नादानियां’ से पहले खुशी ‘लवयापा’ और ‘द आर्चीज’ जैसी फिमों में काम कर चुकी हैं. खुशी भी अभी फिल्मी दुनिया में नई हैं. सोनू ने बिना नाम लेते हुए इब्राहिम और खुशी का बचाव किया है. नादानियां का डायरेक्शन शौना गौतम ने किया है. फिल्म का हिस्सा जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी हैं.