
Bareilly News: बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी का अभी तक पता नहीं चल सका है। जीआरपी और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एटा की किशोरी के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर खौफनाक वारदात ने न केवल पीड़िता व परिवार को ताउम्र का जख्म दिया, बल्कि बरेली का नाम भी बदनाम किया। अब जीआरपी के लिए चुनौती आरोपी को तलाश करने की है, जिसने किशोरी से दरिंदगी की। इसमें स्थानीय पुलिस भी मदद कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। एसपी आशुतोष शुक्ला ने पीड़िता से बात करने के बाद जीआरपी के दोनों थानों की टीम लेकर रात एक बजे फिर सिटी स्टेशन पहुंचे। पीड़िता के बताए संभावित स्थान के अनुसार टीम ने मढ़ीनाथ के पुल व रेलवे लाइन के किनारे देर तक कांबिंग की। स्थानीय पुलिस व मुखबिरों से भी संपर्क साधा गया। बताया गया कि मढ़ीनाथ व चौपुला इलाका शाम ढलते ही नशेड़ियों का गढ़ बन जाता है। खासतौर पर सूखा व सस्ता नशा करने वाले यहां बड़ी संख्या में रहते हैं। अधिकारियों को आशंका है कि इन्हीं में से किसी नशेड़ी ने किशोरी के साथ यह वारदात की है।
यह हुई घटना
बरेली सिटी स्टेशन के आरपीएफ स्टाफ के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे एक किशोरी बदहवास अवस्था में उनके पास आई और बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी की टीम किशोरी को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची। एसपी जीआरपी भी मुरादाबाद से बरेली आ गए। घायल किशोरी को निजी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
एसपी की मौजूदगी में महिला कर्मियों ने किशोरी के बयान दर्ज किए। उसने बताया कि पिता, मौसी व रिश्तेदारों के साथ वह ट्रेन से पूर्णागिरि मेले से लौट रही थी। सिटी स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो पिता कुछ सामान लेने नीचे उतरे। ट्रेन चलने लगी तो उसमें सवार होने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया। वह स्टेशन पर ही छूट गए। यह देखकर किशोरी ट्रेन से कूद गई। किशोरी ने बताया कि वह प्लेटफॉर्म से आगे आउटर पर गिरी। वहां मिले वहशी ने उसे झाड़ियों में खींच ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी से हुई पूछताछ के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। टीम ने किशोरी से आरोपी का जो हुलिया पूछा, उसके आधार पर ही संबंधित स्थानों के आसपास और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। रात ज्यादा होने से भी अभियान में अड़चन आ रही है। दुकानें खुलने पर शुक्रवार सुबह फिर से फुटेज निकालने के लिए टीम लगाई जाएगी।
स्थानीय पुलिस से छुपाई घटना, एसएसपी खुद पहुंचे
जीआरपी ने घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस से दूरी बनाए रखी। शुरू में कोतवाली प्रभारी से लेकर किसी अधिकारी को घटना के बारे में नहीं बताया गया। जिला अस्पताल से किशोरी के आने का मेमो जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस को जानकारी हुई। उसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एक सीओ व स्टाफ को जीआरपी की मदद के लिए लगा दिया गया है।