
नवाबगंज (बहराइच)। ग्राम पंचायत अलीनगर खुर्द में बृहस्पतिवार को लोहे की सरिया सीधी करते समय सरिया 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। हादसे में सरिया सीधी कर रहा युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा।
नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर खुर्द के मजरा गौरीशंकरपुरवा निवासी पवन कुमार (45) घर का निर्माण करवा रहे थे। बृहस्पतिवार की शाम वह छत के पिलर में पड़ने के लिए सरिया सीधा कर रहे थे। उनके साथ दो अन्य बच्चे भी मौजूद थे। सरिया सीधा करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और सरिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को छू गया। तार से सरिया छूने पर पवन गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।