Prayagraj : किराना दुकानदार के घर पर आधी रात बमबाजी, लगातार तीन धमाकों में दहला इलाका…

शहर का पुराना कटरा इलाका मंगलवार आधी रात बमबाजी से दहल उठा। यहां किराना दुकानदार अशोक साहू के घर पर देर रात पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम मारे। जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहर का पुराना कटरा इलाका मंगलवार आधी रात बमबाजी से दहल उठा। यहां किराना दुकानदार अशोक साहू के घर पर देर रात पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम मारे। जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है। अशोक पुराना कटरा में रहते हैं और किराना का कारोबार करते हैं। मनमोहन पार्क के पास उनका घर है।

शहर का पुराना कटरा इलाका मंगलवार आधी रात बमबाजी से दहल उठा। यहां किराना दुकानदार अशोक साहू के घर पर देर रात पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम मारे। जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहर का पुराना कटरा इलाका मंगलवार आधी रात बमबाजी से दहल उठा। यहां किराना दुकानदार अशोक साहू के घर पर देर रात पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम मारे। जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है। अशोक पुराना कटरा में रहते हैं और किराना का कारोबार करते हैं। मनमोहन पार्क के पास उनका घर है।

 

उनके बेटे शिवम ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि रोज की तरह मंगलवार रात भी सभी लोग सो रहे थे। रात दो बजे के करीब अचानक जोर के तीन धमाके हुए। वह बाहर निकले तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया। बाद में सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया तो पता चला कि बाइक से आए तीन युवकों ने उनके घर पर बमबाजी की। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात 2:06 मिनट पर एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचते हैं। इनमें से एक नीचे उतर जाता है जबकि अन्य दोनों बाइक पर ही बैठकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहते हैं।

अगले ही पल तीसरा बदमाश उनके घर पर बमबाजी शुरू कर देता है। एक के बाद एक तीन बम मारता है और फिर अपने साथियों संग निकल भागता है। बमबाजी करने वाले युवक कौन थे और उन्होंने घटना क्यों अंजाम दी, इस बारे में व्यापारी कुछ नहीं बता पाए। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। बदमाशाें की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button