हाथरस का अय्याश प्रोफेसर! कॉलेज की दर्जनों लड़कियों को बनाया हवस का शिकार, 50 से ज्यादा अश्लील तस्वीरों-वीडियो से खुला राज..

हाथरस में शर्मसार करने वाला मामला सामने आई है. जहां पर चीफ प्रॉक्टर पर दर्जनों छात्राओं के यौन शोषण करने के आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही प्रोफेसर की अश्लील हरकतों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक हैवान प्रोफेसर की अय्याशी के खुलासे ने तहलका मचा दिया है. शहर के नामी संस्थान सेठ PC बागला कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज के भीतर ही लड़कियों को अच्छे नंबर दिलाने-पास कराने और नौकरी के नाम पर हवस का शिकार बना रहा था. चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज छात्रों को डरा-धमकाकर औऱ फुसलाकर बुलाता था और फिर गंदा खेल शुरू होता था. बताया जा रहा है कि ये कांड वो करीब 20 साल से कर रहा था. उसने तमाम मासूम लड़कियों को शिकार बनाया.

Hathras Hindi News: हाथरस में शर्मसार करने वाला मामला सामने आई है. जहां पर चीफ प्रॉक्टर पर दर्जनों छात्राओं के यौन शोषण करने के आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही प्रोफेसर की अश्लील हरकतों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक हैवान प्रोफेसर की अय्याशी के खुलासे ने तहलका मचा दिया है. शहर के नामी संस्थान सेठ PC बागला कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज के भीतर ही लड़कियों को अच्छे नंबर दिलाने-पास कराने और नौकरी के नाम पर हवस का शिकार बना रहा था. चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज छात्रों को डरा-धमकाकर औऱ फुसलाकर बुलाता था और फिर गंदा खेल शुरू होता था. बताया जा रहा है कि ये कांड वो करीब 20 साल से कर रहा था. उसने तमाम मासूम लड़कियों को शिकार बनाया.

एक लड़की जाल में फंसने के बाद उन्हीं के जरिये दूसरी लड़कियों से मैसेज भिजवाता था. जब हवसी प्रोफेसर की करतूतों का चिट्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महिला आयोग के पास पहुंचे तो हड़कंप मच गया. उसकी लड़कियों के साथ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हुईं तो शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

अय्याश चीफ प्रॉक्टर रजनीश परीक्षा में नंबर बढ़वाने, पास करवाने, कॉलेज में ही अच्छी नौकरी का लालच देता था और कॉलेज की छात्राएं आसानी से इस जाल में फंस जाती थीं. जो इनकार भी कर देतीं वो डर के मारे मुंह नहीं खोलती थीं कि कहीं उनका भविष्य बर्बाद न हो जाए. चीफ प्रॉक्टर रजनीश के 50 से अधिक अश्लील फोटो-वीडियो और व्हाट्सएप चैट-वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट वायरल हुए हैं. अगर ऐसे मामलों की शिकायत की भी जाती तो स्कूल प्रबंधन ऐसे लड़कियों को कॉलेज से नाम काटने की धमकी देता और लीपापोती कर मामला शांत करा देता था. कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज का ये मामला है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. जांच में कुछ आरोप सही पाए गए, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने सहयोग नहीं किया. एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाई. आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग को भी मामले की जानकारी दी गई थी, जिसमें आरोपी की 12 आपत्तिजनक तस्वीरें संलग्न थीं। पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button