
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने हाल ही में पिंटू की पप्पी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर भी रिएक्ट किया. सिंगर काफी हल्के-फुल्के मिजाज में अपने ही मजे लेते नजर आए. उन्होंने पिंटू की पप्पी फिल्म के गाने भी गाए हैं.बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण लंबे वक्त से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वे आज भी नई पीढ़ी के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं. सिंगर को उनकी मेलोडियस आवाज के लिए जाना जाता है और पसंद किया जाता है. लेकिन हाल ही में सिंगर संग कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई. दरअसल सिंगर का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे महिला प्रशंसकों को किस करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर को खूब ट्रोल किया गया. अब इत्तेफाक ऐसा है कि इसी वक्त पिंटू की पप्पी नाम की एक फिल्म आ रही है. इसमें उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर उदित नारायण ने अपना ही मजाक उड़ाया और फिल्म के टाइटल पर बात की.
उदित नारायण हाल ही में पिंटू की पप्पी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने. इस फिल्म में उन्होंने भी गाने गाए हैं. इस दौरान उदित ने फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को एड्रेस करते हुए कहा- खूबसूरत टाइटल है आपकी पिंटू की पप्पी. ये कहीं उदित की पप्पी तो नहीं है ना? सिंगर की इस बात पर वहां मौजूद लोग हंसने लग जाते हैं. इसके आगे उदित ने किंसिंग वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए कहा- ये भी एक इत्तेफाक है कि ये अभी ही रिलीज होना था. मतलब ये म्यूजिक. वैसे मेरा वो वीडियो 2 साल पहले का है ऑस्ट्रेलिया का जिसे आप अभी देख रहे हैं.
मिले हैं कई पुरस्कार
सिंगर की बात करें तो वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे और कई लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने इस दौरान सिंगर के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े किए. लेकिन उदित नारायण ने इस मुद्दे पर ना तो ज्यादा रिएक्ट किया ना तो अपनी सफाई दी. सिंगर को फिल्म इंडस्ट्री में गाने गाते हुए 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और आज भी यूथ के बीच उनकी पॉपुलैरिटी तगड़ी है. उन्हें शानदार गायकी के लिए नेशनल अवॉर्ड समेत कई राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया है.