
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही चल रही है. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस का दौर जारी है. इस बीच मंगलवार (11 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर तीखा वार किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घोटाले को उजागर करने के लिए पार्टी ने उन्हें उसी तरह से बाहर निकाला जैसे विभीषण को लंका से बाहर किया गया था.
सदन में साल 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा में टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भी हिस्सा लिया.
‘घोटाले का मुद्दा उठाने र मुझे पार्टी से निकाल दिया’
सदन में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर निशाना साथा. पार्टी के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए आजाद ने कहा ‘ मुझसे बेहतर इन लोगों को कोई नहीं जानता. मैंने क्रिकेट में 400 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले को उठाया तो मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाल दिया गया.
अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला
यही ने सांसद कीर्ति आजाद ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक पांच हजार अरब डॉलर के अर्थव्यवस्था की बात की गई थी, लेकिन सरकार ने यह लक्ष्य अब तक पूरा नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि साल 2022 से पश्चिम बंगाल की केंद्रीय हिस्सेदारी का बकाया पैसा सरकार ने नहीं दिया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आजाद का तंज
वहीं टीमएसी सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि ‘वित्त मंत्री से जब प्याज के दाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता क्योंकि वह प्याज नहीं खातीं’. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा ‘पेट्रोल और डीजल तो हम भी नहीं खाते, लेकिन हमे पता है कि दाम कितना बढ़ गया है’.
कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं उन्होंने बिहार के दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर साल 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. 2019 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद आजाद 2021 तृणमूल कांग्रेसमें शामिल हो गए.