
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह ने जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार को 133 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इस पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, काम करके दिखाना पड़ेगा।
सौरभ भारद्वाज की टिप्पणी
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “तमाम हथकंडे और जोड़-तोड़ के बाद भी 250 पार्षदों की MCD में बीजेपी के पास 117 पार्षद ही हैं। 238 पार्षदों के हाउस में भी बहुमत 120 का बनता है। बीजेपी जान ले, 4 इंजन की सरकार में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, कोई बयानबाजी नहीं चलेगी, अब तो काम करके दिखाना पड़ेगा। जनता 1 महीने में जान जाएगी।”
कांग्रेस का रुख
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था, जबकि उसके पास केवल आठ वोट थे। AAP ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवार को नहीं उतारने का निर्णय लिया था।
राजा इकबाल सिंह की जीत के बाद, दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की स्थिति मजबूत हुई है। AAP और कांग्रेस दोनों ही इस परिणाम के बाद अपनी-अपनी रणनीतियों पर विचार कर रहे हैं।