
Lakhimpur Kheri News : आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी घोषणा की है। अब यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए लालकुआं से कोलकाता के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाई जाएगी।पूर्वोत्तर रेलवे होली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लालकुआं से काेलकाता के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाएगा। ये ट्रेन लालकुआं से चलकर मैलानी होकर संचालित होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल कार्यालय गोरखपुर के मुख्य यात्री और परिवहन प्रबंधक की ओर से इस आशय का एक पत्र छह मार्च को जारी हुआ है। पत्र के मुताबिक ट्रेन नंबर 05060 लालकुआं-कोलकाता त्योहार स्पेशल ट्रेन 13 से 27 मार्च के बीच तीन फेरों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। लालकुआं से दोपहर 13:35 बजे छूटकर मैलानी से 18:30, गोला से 18:55, लखीमपुर से 19:42, सीतापुर से 21:35 बजे छूटकर अगले दिन शुक्रवार को रात 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05059 15 से 29 मार्च तक तीन फेरों के लिए कोलकाता से प्रत्येक शनिवार सुबह 5:00 बजे छूटकर अगले दिन रविवार को सीतापुर से 08:40 बजे, लखीमपुर से 09:42, गोला से 10:08, मैलानी से 10:30 बजे छूटकर शाम पौने चार बजे लालकुआं पहुंचेगी।