
दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूदी दे दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इसका ऐलान दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता से किए वो हर वादे पूरे करेंगे. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. इतना बड़ा फैसला बीजेपी ही कर सकती है.उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी में ही महिलाओं का सम्मान है. आम आदमी पार्टी ने महिला सांसद का अपमान किया. रेखा गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन सरकार से दिल्ली और सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि मैं 1993 से संगठन से जुड़ी हूं. पहली बार चुनाव लड़ी तो मां ने साथ नहीं बल्कि पिताजी ने साथ दिया. उन्होंने कहा कि मौका मिल रहा है चुनाव तो लड़ने दो.
प्रदेश मंत्री से लेकर न जाने कितने दायित्वों के साथ मैंने इन 30 सालों में काम किया. मुझे वो सम्मान मिला जिसके सपने देखते थे, वो अधिकार मिला जो पहुंच के बाहर थी. महिला मोर्चा की महिलाएं घर से संगठन तक दौड़ दौड़ कर पूरा करती हैं. हर महिला मोर्चा के महिला की अपनी कहानी है. कोई सरपंच कोई विधायक कोई सांसद बनीं..अब तो मैं मुख्यमंत्री बन गई.
इंदिरा गांधी के समय कोई महिला आगे नहीं बढ़ी
इंदिरा गांधी के समय उनके अलावा कोई पार्टी में महिला उनके अलावा आगे नहीं बढ़ पाईं. एक पार्टी में तो महिला को घर पर बुलाकर बेइज्जत किया. आज देश का बजट अगर निर्मला सीतारमण पढ़ेंगी तो दिल्ली का बजट रेखा गुप्ता पढ़ेंगी. जिस दिन से मेरी घोषणा हुई है उस दिन से जो उत्साह है वो कमाल है. इतना बड़ा निर्णय केवल बीजेपी ही ले सकती थी.
डबल इंजन सरकार से दिल्ली और सुरक्षित होगी
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार के रूप में प्रत्येक काम करने की योजना बन चुकी है, जो दिल्ली को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाने वाली है. पिछले 15 दिनों में हमारी सरकार ने उन अनेक कामों पर चर्चा की है, जो दिल्ली की बहनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं. दिल्ली में पिंक PCR और पिंक कॉन्स्टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. अब दिल्ली में जहां-जहां जरूरत है, वहां-वहां पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
सरकार बनाने में दिल्ली की महिलाओं का बड़ा योगदान- नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला दिवस पर कहा कि दिल्ली की महिलाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान किया है. ये जीत महिलाओं के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हो पाया है. मैं कहता हूं कि जिस घर में नारी का सम्मान नहीं है, वो घर आगे बढ़ नहीं सकता. जिस देश में नारी का सम्मान नहीं है, वो देश आगे नहीं बढ़ सकता. मोदी जी ने इस बात को समझा और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया.
नड्डा ने कहा कि आज हमारी सरकार का फोकस वुमेन लेड डेवलपमेंट पर है और प्रधानमंत्री मोदी जी नारी सशक्तिकरण के ध्येय साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं. मोदी जी ने कहा कि जब नारीशक्ति का विकास होता है, तो दुनिया का विकास होता है इसलिए नारीशक्ति को भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा मूलरुप में मानकर आगे चला है.