मलिहाबाद चौराहे से कस्बे तक जाम ही जाम

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कस्बे में तो आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। वहीं अब लखनऊ हरदोई हाईवे निर्माण के ओवर ब्रिज निर्माण के चलते अगल-बगल सड़क पर वाहनों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर जाम की समस्या उत्पन्न की जा रही है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है।

मलिहाबाद चौराहे से कस्बे से होकर तहसील जाने वाले मार्ग पर दुकानदार सड़क की पट्टी पर ही अपनी दुकान लगाते हैं जिसके कारण जाम की समस्या दिनभर बनी रहती है। वहीं अब लखनऊ हरदोई हाईवे निर्माण के चलते मलिहाबाद चौराहे पर बन रहे ओवर ब्रिज के कारण अगल-बगल से निकली रास्ता भी राहगीरों के लिए जाम की समस्या बन रही है। ओवर ब्रिज के पुल के नीचे ई रिक्शा की भरमार के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। वही मलिहाबाद चौराहे से रहीमाबाद की तरफ आने वाले लोगों के लिए चौराहे से शराब की दुकान के पास तक सड़क पर दुकानदारों द्वारा टैंकर खड़ा कर तथा बैंक के पास खड़े होने वाले वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। इन वजहों के चलते मलिहाबाद चौराहे पर लंबा जाम लग जाता है जिसमें घंटों राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस जिन मरीजों को इमरजेंसी में भी लेकर जाती है वह भी जाम की समस्या झेलती है। थाने की पुलिस गश्त तो रोज करती है लेकिन खाना पूर्ति कर वापस लौट जाती है जिससे आम जनमानस को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।

Related Articles

Back to top button