
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर बयान दिया था कि रोजा न रखकर उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह किया है, अब उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्र ज्यादा हैं, इसलिए वहां होली खेलने की मांग करना सही नहीं. उन्होंने कहा है कि एएमयू में होली नहीं खेलना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले मौलान शहाबुद्दीन इससे पहले औरंगजेब को लेकर सपा विधायक अबू आजमी के बयान का भी समर्थन कर चुके हैं. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हिंदुस्तान की आन-बान-शान है. वहां से हजारों की तादाद में स्टूडेंट्स पढ़-लिख कर पूरी दुनिया में पहुंचे हैं. उनका कहना है कि ऐसे संस्थान में विवाद नहीं करना चाहिए.
स्टूडेंट्स को AMU में होली नहीं खेलना चाहिए
मौलान शहाबुद्दीन का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश का नाम भी रोशन कर रही है. वहां पर कुछ लोग होली खेलना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर होली खेली जाए. जब होली की परंपरा वहां नहीं है, इसकी परमिशन नहीं दी है, तो उस पर स्टूडेंट्स को होली नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि करणी सेना वालों को भी होली नहीं खेलना चाहिए. यह मुस्लिम की यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि माहौल को ध्यान में रखते हुए अमन शांति रखनी चाहिए.
बाबा बागेश्वर पर दी तीखी प्रतिक्रिया
मौलान शहाबुद्दीन ने कहा है कि हिंदू और मुसलमानों के दरमियान जो भाईचारा बना है. यह बना रहे, इसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि वहां त्योहार जो मनाए जाते हैं वह मनाए जाएं. मौलाना ने बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तीखी प्रक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जो हिंदू राष्ट्र का बेड़ा उठाया है, वो उनका सपना है, जो सपना ही रहेगा. उन्होंने कहा है कि 500 साल तक भी उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है.