
कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के हाईवे पर वाहनपुर के निकट संदिग्ध हालात में राजमिस्त्री का शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार एक दिन पूर्व ही मिस्त्री का गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था।
कंचन सिंह (53) पुत्र धनीराम निवासी शेखूपुर अजीत थाना हाथरस जंक्शन राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके भाई रमेशचंद्र का आरोप है कि सोमवार को बच्चों के झगड़े में गांव के ही कुछ लोगों से उसके भाई का विवाद हो गया था। वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली जा रहा था। सोमवार की रात उसका शव हाईवे पर वाहनपुर के निकट पड़ा मिला। मौत की जानकारी होते ही परिजन शोक में डूब गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है। सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।