“सीएम भगवंत मान की सख्त कार्रवाई, पंजाब सरकार ने 14 तहसीलदारों को किया सस्पेंड”

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन मोड में है. सरकार ने 14 तहसीलदारों को किया सस्पेंड कर दिया है. लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला है कि सरकार का आदेश न मानने वाले एक दर्जन से ज्यादा राजस्व अधिकारियों पर गाज गिरी हो. दरअसल राज्य में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे. सीएम ने इन लोगों को आज शाम (मंगलवार) पांच बजे तक काम पर लौटने का समय दिया था.

तहसीलों में रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़ी सेवाओं का मुआयना करने के लिए सीएम मान ने खुद मैदान में उतरे और खरड़, बनूड़, जीरकपुर की तहसीलों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. इस मामले में सीएम मंगलवार सुबह से ही एक्शन मोड में थे. सीएम ने तहसीलदारों को चेतावनी दी है कि 5 बजे तक वापस लौटे, अन्यथा निलंबित कर दिया जाएगा.

सरकार ने 14 तहसीलदारों को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद कई जिलों में तहसीलदार वापस लौट आए, लेकिन कुछ ने काम नहीं किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सरकार ने 14 तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया है. सरकार का कहना है कि यह मुलाजिम सेल्स डीड रजिस्टर से मना कर रहे थे. इससे पहले सीएम ने अपने आदेश में कहा था कि यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटता है और दस्तावेजों के पंजीकरण की जिम्मेदारी नहीं निभाता है, तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा.

‘सामूहिक अवकाश का निर्णय जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग’
सरकार ने कहा कि हड़ताल और सामूहिक अवकाश का निर्णय जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग के समान है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि समय अवधि पूरी होने से पहले ही कई जिलों में अधिकारी लौटना शुरू हो गए हैं. इन जिलों में मोहाली, संगरूर और मोगा आदि में अधिकारी आए हैं. सीएम ने कहा था कि लोग तय करेंगे कि छुट्टी के बाद वह कहां जॉइन करेंगे.

इन लोगों को किया गया सस्पेंड
जिन 14 तहसीलदारों सस्पेंड किया गया है उनमें उनमें मोगा जिले के बाघापुराणा के तहसीलदार गुरमुख सिंह और नायब तहसीलदार भीमसेन, स्मालसर के नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह, धर्मकोट के नायब तहसीलदार रमेश ढींगरा, बधनी कलां के नायब तहसीलदार हमीश कुमार, निहाल सिंह वाला के नायब तहसीलदार सुखविंदर सिंह , फिरोजपुर जिले के ब्लॉक गुरु हरसहाय के तहसीलदार रजिंदर सिंह, फिरोजपुर के तहसीलदार जगतार सिंह, जिला मुक्तसर साहिब के मलोट ब्लॉक के जितेंद्र पाल सिंह ,श्री मुक्तसर साहिब के तहसीलदार रंजीत सिंह खैहरा, बरिवाला के तहसीलदार परमिंदर सिंह,गिदड़बाहा के तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़, गिदड़ाबाहा की नायब तहसीलदार अमृता अग्रवाल, दोदा के तहसीलदार के नायब बलविंदर सिंह शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button