Gorakhpur News : गोरखपुर के गीडा (गीता औद्योगिक विकास क्षेत्र) में IT पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने की संभावना जताई जा रही है। मार्च महीने में इस IT पार्क के निर्माण का श्रीगणेश होने जा रहा है, जिसमें 20 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा। इस IT पार्क के निर्माण से न केवल गोरखपुर में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि क्षेत्र की औद्योगिक स्थिति में भी सुधार होगा। अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना से गोरखपुर में तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।गीडा सेक्टर सात में बन रहे आईटी पार्क का अगले महीने उद्घाटन की पूरी तैयारी है। इस पार्क में हैदराबाद से लेकर बंगलूरू तक कार्यरत कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। भारत सरकार की संस्था साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की ओर से 3.5 एकड़ में इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। भवन का निर्माण पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ें…Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…
सोमवार को एसटीपीआई के अफसरों के साथ गीडा प्रबंधन की ऑनलाइन बैठक होगी। इसमें आवंटन की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। गीडा ने एसटीपीआई को वर्ष 2020 में ही साढ़े तीन एकड़ जमीन मुहैया करा दिया था। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बिल्डिंग में कोरोना की दुश्वारियों के चलते देरी हुई है।अब जब बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है तो गीडा प्रशासन ने आईटी पार्क में देश की प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए बंगलूरू, चेन्नई व हैदराबाद में रोड शो आयोजित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Jaunpur News: महाकुंभ से आ रहे काफी श्रद्धालु, महाशिवरात्रि के पहले उमड़ी भारी- भीड़..
1500 आईटी प्रोफेशनल को रोजगार की उम्मीद..
आईटी-पार्क बनाने का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ना है। इसके तहत पार्क में डेटा सेंटर क्लेक्शन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसे स्टार्टअप खुलने है। इन स्टार्टअप के लिए आईटी-पार्क में युवाओं को जगह देनी है। नए सॉफ्टवेयर पार्क में 50 से अधिक इकाइयों के आने का अनुमान है। पार्क में 1200 से 1500 सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़ें..Hathras News : इस सप्ताह विधानसभा सदन में पेश की जायेगी जांच की रिपोर्ट,जानें हादसे का कारण…
सीएम ने किया था शिलान्यास, वही करेंगे उद्धाटन..
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2019 में गीडा में आईटी-पार्क की स्थापना के निर्देश दिया था। इसके निर्माण की जिम्मेदारी भारत सरकार के उपक्रम सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) को दी गई। एसटीपीआई ने आईटी-पार्क के भवन निर्माण की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) को दी। शुरुआती दौर में संस्था ने तेजी से काम किया तो उम्मीद जगी कि जून 2022 में हर हाल में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन देरी से ही सही, अब निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आईटी पार्क का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसके संचालन को लेकर सोमवार को शासन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग होनी है। इसमें कंपनियों को बुलाने से लेकर जगह आवंटन को लेकर चर्चा होगी। पूरा प्रयास है कि मार्च में इसका उद्घाटन करा दिया जाए। आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों को जगह दी जाएगी