तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, राजनीतिक हलचल मची…

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात से राजनीतिक हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव राज्यपाल को ज्ञापन देने गए थे। इसमें राज्य के मुद्दों का जिक्र था। अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या यह कोई बड़ा राजनीतिक दांव है? या सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात? सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है।

भोरे-भोरे राजभवन पहुंचे तेजस्वी

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिले। यह मुलाकात आज सुबह हुई। इस मुलाकात ने सबको चौंका दिया। राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं। सब जानना चाहते हैं कि इस मुलाकात का मकसद क्या था? हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन पटना के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज है।

Related Articles

Back to top button