26 वर्ष बाद हो रहा है एडीए का विस्तार..

26 वर्ष बाद होने जा रहा है.एडीए का विस्तार... इस सीमा विस्तार में अछनेरा नगर पालिका, किरावली नगर पंचायत और सदर तहसील के 77 गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे. एडीए का सीमा विस्तार दक्षिणी बाइपास के दोनों ओर स्थित गांवों में किया जाएगा. इस पर एडीए की बोर्ड बैठक में मुहर लग गई. अब सीमा विस्तार के बाबत प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. जिसके बाद शासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा. साथ ही एडीए की बोर्ड बैठक में ककुआ-भांडई में टाउनशिप और मुढ़हेरा में लाजिस्टिक हब विकसित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गए हैं. जिसमें ककुआ- भांडई में विकसित की जाने वाली टाउनशिप के लेआउट प्लान को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से वर्ष 2007 में एडीए को सीमा विस्तार के निर्देश दिए थे. दिसंबर 2008 में शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया था.

आगरा-  26 वर्ष बाद होने जा रहा है.एडीए का विस्तार… इस सीमा विस्तार में अछनेरा नगर पालिका, किरावली नगर पंचायत और सदर तहसील के 77 गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे. एडीए का सीमा विस्तार दक्षिणी बाइपास के दोनों ओर स्थित गांवों में किया जाएगा. इस पर एडीए की बोर्ड बैठक में मुहर लग गई. अब सीमा विस्तार के बाबत प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. जिसके बाद शासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा. साथ ही एडीए की बोर्ड बैठक में ककुआ-भांडई में टाउनशिप और मुढ़हेरा में लाजिस्टिक हब विकसित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गए हैं. जिसमें ककुआ- भांडई में विकसित की जाने वाली टाउनशिप के लेआउट प्लान को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से वर्ष 2007 में एडीए को सीमा विस्तार के निर्देश दिए थे. दिसंबर 2008 में शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया था. पिछले वर्ष एडीए ने पुनः सीमा विस्तार का प्रस्तान मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक को प्रेषित कियाकिया था. जिस पर प्रस्ताव पुराना होने से सुधार के निर्देश दिए गए थे. 2024 में एडीए बोर्ड की बैठक में आगरा कमिश्नर ने सीमा विस्तार के एडीए पर पड़ने वाले प्रभाव पर अध्ययन करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मंडलायुक्त ने सीमा विस्तार की स्वीकृति प्रदान कर दी है ! जिसमें आगरा कमिश्नर ने एडीए को दक्षिणी बाइपास (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 की दोनों और के गांवों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. आगरा से फतेहपुर सीकरी मार्ग के दोनों और तीन-तीन किमी की परिधि में पड़ने वाले अछनेरा नगर पालिका और किरावली नगर पंचायत के गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे.

इन तहसीलों के ये गांव होंगे शामिल..

किरावली : चौमा फरह, सींगना, जुगसेना, अरसेना, कासौटी, मंगूरा, रेपुरा अहीर, मुरेंडा, भिलावटी, कटवारी, कुकथल, नागर, सेहता, थापी, सहाई, रसूलपुर सवर, सकतपुर, पाली सदर, जखा, महुअर, गौपऊ, धनौली, पुरामना आंशिक, वागकला, निनवाया, मोरी, अभुआपुरा, अमैदोपुरा, जाजऊ, नूरपुर, मलिकपुर, बाकदा खास, करोई, नगला बहरावती, बहरावती खास, ताजपुर, भडकौल, सिगारपुर, विधापुर, बरोरी सिकदर, सुपहरा, मनिया, सगुनापुर, नगला सिकरवार, सांथा, जिटौरा.

सदर क्षेत्र के गांव..

समोगर अहतमाली, रायभा, बरौदा सदर, डाबली, बरौली,समीगर मुस्तकिल, सरवतपुर, कुंडौल, हिसारना, धमौटा, कबूलपुर, ककरारी, सुजगई, विसहरा कला, खलीआ, खाल, लालऊ, गढ़सानी, सुर्तडी, मनकेड़ा.

फतेहाबाद तहसील के गांव..

लखनपुर, गुदा, सेवला गोरवा, पांगुरी, हिरनेरवादाखेड़ा, सिंगेचा, मुबारिकपुर.

 

Related Articles

Back to top button