
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. लेकिन जल्द ही सुनील शेट्टी बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं. दरअसल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लेजेन्ड्स ऑफ सोमनाथ’ चर्चा में बनी हुई है, जो कि होली के खास मौके पर रिलीज होगी.
होली पर सुनील शेट्टी की ये फिल्म दस्तक देगी तो छुट्टी के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फायदा हो सकता है, लेकिन सुनील शेट्टी के लिए एक ऐसी फिल्म बड़ा खतरा बन सकती है, जिसने दुनियाभर में 6200 करोड़ रुपये की कमाई की है और दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. यहां बात हो रही है ‘ड्यून: पार्ट टू’ की जो इंडिया में 14 मार्च को ही री-रिलीज हो रही है.
ड्यून: पार्ट टू और केसरी वीर का होगा क्लैश
ड्यून: पार्ट टू फिल्म होली पर री-रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड इसने $714,644,358 (भारतीय मुद्रा में 62,39,88,22,800.61 रुपये) की ताबड़तोड़ कमाई की थी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने एकेडमी अवॉर्ड में भी अपना जलवा बिखेरा था और दो ऑस्कर जीत लिए थे. एक ऑस्कर इसे ‘बेस्ट साउंड कैटिगरी’ में और एक ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स’ कैटिगरी में मिला था.
आईमैक्स पर फिल्म भारत में 14 मार्च से दोबारा सिर्फ सात दिनों के लिए री-रिलीज की जा रही है. डेनिस विलेन्यूवे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में डेव बतिस्ता, स्टेलान स्कार्सगार्ड, जेंडाया, जोश ब्रोलिन, टिमोथी चेलमेट, जेवियर बार्डेम और शार्लेट रैंपलिंग ने अहम किरदार निभाया था. पहले दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत चुकी फिल्म जब वापस से भारत में रिलीज हो रही है तो यकीनन दर्शकों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ेगी. ऐसे में सीधा-सीधा नुकसान सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ को झेलना पड़ सकता है.
‘केसरी वीर’ में ये सितारें भी आएंगे नजर
‘केसरी वीर’ की कहानी विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से जुड़ी हुई है. इसमें सुनील शेट्टी ‘योद्धा वेगड़ा’ की भूमिका में होंगे. जबकि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ‘वीर हमीरजी गोहिल’ के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा विवेक ओबेरॉय जफर नाम के विलेन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन प्रिंस धीमन ने किया है.