महमूदाबाद में एक दूजे के हुए 200 जोड़े, जीवन भर साथ निभाने का लिया संकल्प

महमूदाबाद/सीतापुर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ज़िले के पहला और महमूदाबाद विकास खंडो सहित महमूदाबाद नगर पालिका और पैंतेपुर नगर पंचायत के आए हुए जोड़ों का मंगलवार को सामूहिक वैवाहिक समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान दोनों विकास खंडों और आदर्श नगर पालिका महमूदाबाद सहित नगर पंचायत पैंतेपुर के लगभग 200 जोड़ों ने फेरे लिए और एक-दूजे के साथ जीवन के अंतिम सांस तक जीने-मरने का संकल्प लिया। इस दौरान नव दंपत्ति को उपहार व प्रमाण-पत्र भी दिए गए।
महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर के सामने मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह में 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मंडप में पहला ब्लॉक के 86, महमूदाबाद के 98, आदर्श नगर पालिका महमूदाबाद के 12 और नगर पंचायत पैंतेपुर के 4 जोड़ों ने फेरे लिए। कार्यकर्म में बतौर मुखातिथि सीतापुर सांसद राजेश वर्मा और महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य ने कहा यह योजना गरीब परिवार के हाथ पीले करने में मदद करता है। सरकार हर वर्ग और समाज के प्रति संवेदनशील है। सरकार आपके द्वार है, बस आपको उसका लाभ उठाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी महमूदाबाद श्रीश गुप्त ने की और मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद ने जानकारी देते हुए बताया की मुखमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के पश्चात हर जोड़े के खाते में 35 हजार की धन राशि और उपहार स्वरूप 10 हजार रुपए की धन राशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्त ने किया। इस दौरान प्रभारी बीडीओ पहला राजकुमार, बीडीओ महमूदाबाद श्रीश गुप्त, महमूदाबाद एडीओ पंचायत समाज कल्याण प्रेमचंद,सचिव पंकज कुमार, अंकुर यादव, जय सिंह, आलोक यादव, विपिन अग्निहोत्री, ब्रजेश यादव, प्रदीप चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button