इस सीरीज में आयरलैंड के 2 युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया नई चुनौती के लिए आयरलैंड पहुंचीं हैं. शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इस सीरीज में खेलने उतरेगी. लेकिन, बुमराह की अगुआई में आई युवा टीम के लिए आयरलैंड को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा.

आयरलैंड की टीम 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के बाद भारत के खिलाफ उतरने जा रही. उसके 2 युवा खिलाड़ी टीम इंडिया की नाक में दम कर सकते हैं और दोनों का हार्दिक पंड्या से खास कनेक्शन है. कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

इसमें से एक खिलाड़ी हैं 23 साल के ऑलराउंडर हैरी टेक्टर. वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. वो 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्हें आयरिश क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. पिछली बार जब टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर आई थी, तब हैरी ने बल्ले से अपना दम दिखाया था और भारत के खिलाफ दोनों मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. एक मैच में हैरी ने नाबाद 64 रन ठोके थे. इस साल जून में वो आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुने गए थे. वो ये सम्मान पाने वाले पहले आय़रिश खिलाड़ी बने थे.

Related Articles

Back to top button