चिकित्सा व्यय के भुगतान को दो साल से भटक रही महिला सफाई कर्मी

हमीरपुर : मृतक आश्रित की जगह सफाई कर्मी के पद पर तैनात महिला सफाई कर्मी को डीपीआरओ के आदेश के करीब दो साल बाद चिकित्सा व्यय की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। पीड़िता कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है।
कस्बे की ऊंछा थोक निवासी शिव प्रकाश विकास खंड कार्यालय में सफाई कर्मी पद पर तैनात थे। बीमारी के चलते 2014 में उनकी मृत्यु हो गई थी। चिकित्सा अनुभाग ने सफाई कर्मी के उपचार में व्यय हुई धनराशि 89 हजार पचहत्तर रुपए की राशि स्वीकृत की थी। इस धनराशि की भुगतान मृतक कर्मी की पत्नी रंजना को दी जानी है। इसका आदेश तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश ने 15 मार्च 2022 को कर दिया था। इसके बाद भी पीड़िता को भुगतान नहीं किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि डीपीआरओ कार्यालय में तैनात लिपिक की लापरवाही के चलते उसका भुगतान नहीं हो रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करके पीड़िता को भुगतान करेंगे।

Related Articles

Back to top button