1 करोड़ 40 लाख की मार्फ़ीन सहित 02 गैर जनपद व 01अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

  • एसपी ने दिया गिरफ्तारी टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार

बाराबंकी। थाना सुबेहा पुलिस ने मंगलवार को 02 गैर जनपद व 01अंतर्जनपदीय मादक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम मारफीन बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की एक जोड़ी चांदी की पायल व एक मोटर साइकिल बरामद की है। जिसे देखते हुए एसपी ने मादक पदार्थ की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।जिसके संबंध में शहर के पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना के पर्यवेक्षण में मंगलवार को को थाना सुबेहा पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 3 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से हसीब बाबा पुत्र बसीर किला वार्ड कस्बा व थाना इन्हौना जनपद अमेठी और मासूक पुत्र रसीद निवासी इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के रहने वाले है। इसी तरह इनका एक अन्य साथी प्रकाश रावत पुत्र स्व0 छविनाथ बगिया मजरे अमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा का निवासी है। पुलिस ने इन्हे अपने थाना क्षेत्र के चौपला पुल ग्राम मंगौवा के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन सभी का एक गिरोह है। जोकि मादक पदार्थ की तस्करी, चोरी सहित गौ तस्करी की घटनाएं करता है। आरोपियों में मासूक उर्फ मासूम के विरुद्ध थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में गैंगस्टर एक्ट का अभियोग व अभियुक्त हसीब बाबा के विरुद्ध थाना सुबेहा पर गैंगस्टर एक्ट व गौ हत्या के अभियोग सहित अन्य अभियोग पंजीकृत है। वहीं इनका साथी प्रकाश रावत थाना हैदरगढ़ में भी वांछित था। अब पुलिस टीम इनसे बरामद मारफीन के सम्बन्ध में गहनता से जांच कर रही है। जिसमें अन्य व्यक्तियों के संलिप्तता की जांच कर उनपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button