चूल्हे में चाय बनाते समय लगी आग, गृहस्थी जलने से 2 लाख का नुकसान


हमीरपुर : पंधरी गांव में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। आग लगने से रिहायशी मकान समेत गृहस्थी का सामन जलकर राख हो गया। जिससे करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पंधरी गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता की पत्नी सरोजनी सुबह पांच बजे बच्चों के लिए चूल्हे पर चाय बना रही थी। चूल्हे से निकली चिंगारी से कच्चे रिहायशी मकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पूर्व प्रधान अरविंद उर्फ बाले गुप्ता ने पीआरबी और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना की सूचना पाकर पीआरबी टीम और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक पूरा मकान जलकर खाक हो गया। गृहस्वामी के अनुसार आग से करीब दो लाख की संपत्ति जलकर खाक हुई है। गृहस्वामी ने बताया कि पति ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। आग से खाने-पीने, पहनने व ओढ़ने के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हुआ है।

Related Articles

Back to top button