स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दूसरे दिन भी वाटर प्लांट का कराया गया भ्रमण
महिलाओं ने स्वच्छ पेयजल व जल संरक्षण का लिया संकल्प
बाॅदा।2 दिवसीय जल दिवाली कार्यक्रम का समापन किया गया,दूसरे दिन जल दिवाली कार्यक्रम में 20 स्वयं सहायता समूह की करीब 45 महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लाट का भ्रमण कराया गया,जहाॅ उन्हे जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।जल दीवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डूडा) द्वारा दूसरे दिन बुधवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भूरागढ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मे भ्रमण कराया गया।जहाॅ उन्हे 10.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की सप्लाई कर रहे दूसरे प्लांट को जाकर दिखाया गया और 3 चरणों मे हो रहे पानी का फिल्टर और क्लोरीन अथवा ब्लीचिंग को शुद्ध जल में कैसे मिलाया जाता है,यह दिखाया गया।प्लांट मे मौजूद अधिशाषी अभियंता जल संस्थान राजेश कुमार नें महिलाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।उन्होने कहा,कि अनेक चरणों मे जटिल प्रक्रिया के तहत नदी से आये हुए अशुद्ध जल का शुद्वीकरण किया जाता है।ताकि वे उपयोग मे लाया जा सके।उधर जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के पीओ राकेश कुमार जैन नें महिलाओं को स्वच्छ पेयजल एवं जल संरक्षण के प्रति जागरुक एवं आगाह किया। प्लांट में मौजूद जल निगम के अधिशाषी अभियंता गौरव चौधरी ने महिलाओं को प्लांट के बारे मे वृहद जानकारी देते हुए बताया,कि ज्यादातर पानी का उपयोग महिलाऐं ही करती है।इस लिए महिलाऐ सकंल्प ले कि उन्हे जल संरक्षण करना है।भ्रमण कार्यक्रम के पश्चात समूह की महिलाओं को जल दिवाली के उपलक्ष्य पर गिफ्ट के रूप में बैग, थरमस एवं गिलास गिफ्ट किए गए। वाटर प्लांट मे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जल संस्थान के एई राघवेन्द्र प्रताप सिंह,शहर प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आशीष अग्निहोत्री,राष्ट्रीय गौरव युवा विकास संस्थान के निदेशक राजेश राज गुप्ता,सामुदायिक विकास आयोजक डूडा पंकज कुशवाहा एवं सीआरपी प्रीती साहू मौजूद रहीं।