सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना बिसवां व नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को 02 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है-
1.थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त रिजवान पुत्र मंसूर निवासी चंदनपुर महमूदपुर थाना बिसवा सीतापुर को 01 अदद तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 19/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना स्थानीय पर हत्या का प्रयास/अवैध मादक पदार्थ/शस्त्र रखने जैसे धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
2.थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सक्षम पुत्र स्व0 संदीप निवासी पथरी थाना रामकोट सीतापुर को 01 अदद तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 05/24 धारा 9(1) ए(1) 25(2) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है।