विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 2.30 लाख रुपए, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज

फतेहपुर-बाराबंकी। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फतेहपुर निवासी दो लोगों ने तीन युवकों से 2 लाख 30 हजार रुपये हड़प लिए। नौकरी न मिलने पर करीब दो माह पूर्व युवकों के पिता रुपये वापस मांगने गए तो पिटायी कर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी को भगा दिया गया। पासपोर्ट भी रख लिया। भुक्तभोगियों ने कोर्ट में गुहार लगाई तो अदालत के आदेश पर 9 मार्च को आरोपी दो सगे भाइयों व तीन अन्य के विरुद्ध फतेहपुर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। 
इस दौरान थाना सफदरगंज के ग्राम सैदनपुर निवासी मो0 हसनैन ने तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया, कि उसके रिश्तेदार रेहान व इलहाज निवासी बदोसराय तथा लियाकत निवासी खिदरापुर थाना सफदरगंज नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब जाना चाहते थे। हसनैन उनके साथ टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में काम करने वाले फतेहपुर के उस्मान पुत्र इरफान निवासी सट्टी बाजार, दयाराम बाग वार्ड काजीपुर के घर गए। उस्मान ने इन्हें अच्छा काम दिलाने की बात कह कर 2 लाख 30 हजार रुपए तुरंत जमा करने की मांग की। रिश्तेदारों के कहने पर हसनैन ने अपने बैंक खाते से पूरी धनराशि आरोपी उस्मान को सौंप दी। लेकिन पैसा लेने के बाद भी सऊदी अरब भेजना तो दूर उस्मान ने हीला हवाली कर मामले को टालना शुरू कर दिया। ठगे जाने का एहसास होने पर 15 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे रेहान के पिता सुल्तान व इलहाज के पिता मेराज के साथ हसनैन उस्मान के घर गया। इन्होंने पैसे वापस मांगे तो उस्मान व उसके भाई अरमान ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर गंदी गालियां देते हुए सभी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। और कहा कि न तो पैसा वापस करेंगे, न ही सऊदी अरब भेजेंगे। अगर कहीं शिकायत की तो तुम लोगों को जान से मार देंगे। भुक्तभोगी युवकों के पासपोर्ट भी देने से मना कर दिया। पुलिस ने सुनवाई नही की तो हसनैन ने धांधली की गुहार सीजेएम न्यायालय पर की। कोर्ट के आदेश पर आरोपी उस्मान व अरमान पुत्रगण इरफान तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।

Related Articles

Back to top button