18 साल की किसान की बेटी ने एयरफ़ोर्स में अग्निवीर बन पूरा किया सपना, माता-पिता को किया सैल्यूट

शुक्लागंज उन्नाव। हर माता-पिता अपने बच्चों को कामयाब होते देखना चाहते हैं. वो क्षण उनकी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत क्षण होता है जब उनके बच्चे कोई कामयाबी हासिल कर घर लौटते हैं। उन्नाव जिले के गंगाघाट में ग्राम पिंडोखा के रहने वाले माता-पिता ने भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही सपना देखा था, जिसे बेटी ख़ुशी दीक्षित ने एयरफोर्स में अग्निवीर बनकर पूरा कर किया। 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करके घर पहुंची और माता रमा दीक्षित व पिता संतोष दीक्षित को सल्यूट किया तो पूरे परिवार की आँखों में गर्व के साथ खुशी के आंशू छलक पड़े।
जिला उन्नाव के गंगाघाट के ग्राम पिंडोखा की रहने वाली 18 साल की ख़ुशी दीक्षित दो भाइयों में अकेली है। माता ग्रहणी और पिता किसानी का कार्य करते हैं। बड़ा भाई शिवा दीक्षित पढ़ाई कर रहा है और छोटा भाई हर्ष दीक्षित स्पोर्ट्स में कब्बडी का खिलाडी है जो फ़ौज में जाना चाहता है वहीँ चचेरा भाई शिवम दीक्षित फ़ौज में है । ख़ुशी पहली बार में अग्निवीर वायु सेना महिला परीक्षा में शामिल हुई और पहली बार में जिले में सबसे ज्यादा 36.5 अंक लेकर परिवार का नाम रोशन किया।जिसे डीएम अपूर्वा दुबे द्वारा सम्मानित किया गया था। एयर फ़ोर्स में अग्निवीर की ट्रेनिंग के दौरान ख़ुशी की मेहनत व लगन से उसे एयर वैरियर ड्रिल सरमोनियम टीम में भी चुना गया और दिल्ली में पोस्टिंग हुई है। ख़ुशी ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में शामिल होकर पहली बार महिला एडब्लूडीटी सरमोनियम टीम द्वारा प्रदर्शन करेंगी इससे पहले सिर्फ पुरुषों कों यह मौका मिलता था। अग्निवीर के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती हुई हैं. इसके लिए उन्होंने 1साल की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जब वो पहली बार अपने गांव लौटी तो परिवार,रिश्तेदार,गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button