नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था रुपया
कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हो रहा था हाजिर
बलिया। राजस्व निरीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी करने वाले सदस्य शशिकांत राय पुत्र योगेंद्र राय निवासी हरसेवकपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को बैरिया पुलिस ने गोरखपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। इसके बाद चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस अभियुक्त को बैरिया लेकर आई और मंगलवार को न्यायालय में उसे पेश किया।
बता दे कि वर्ष 2013 में जवाहर टोला निवासी कमलेश्वर प्रसाद यादव व मनोज यादव से नौकरी दिलाने के नाम पर योगेंद्र यादव, शशिकांत यादव आदि ने 18 लाख रुपए कई किश्तों में लिया था, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। इस मामले में सीजेएम न्यायालय बलिया के आदेश पर धारा 419, 420, 504, 506 का मामला दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा बार बार वारंट जारी करने के बाद भी कोई आरोपी हाजिर नहीं हुआ। जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। इसी क्रम में सोमवार को बैरिया पुलिस गोरखपुर पहुंची और गोरखपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।