केबिल ब्लास्ट होने से 18 घंटे गुल रही बिजली, गर्मी में लोग रातभर हुए परेशान

हमीरपुर : सोमवार की रात हमीरपुर के कालपी चौराहा के आगे स्थित ट्रांसफार्मर के पास बिजली केबिल में ब्लास्ट होने के कारण 18 घंटे बिजली गुल रही। रातभर और दिनभर लोग गर्मी में हलाकान नजर आए और बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था को कोसते रहे।
हमीरपुर के अलग-अलग मुहल्ले इस वक्त फाल्टों की मार से जूझ रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है, जिस दिन लाइन में फाल्ट न हो रहे हो। छोटे-मोटे फाल्ट तो एक तरफ हैं, कभी आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर जवाब दे देता है तो कभी अंडर ग्राउंड केबिलें ब्लास्ट हो रही हैं। सोमवार की कालपी चौराहा के आगे ठेका नंबर चार के पास रखे ट्रांसफार्मर के पास से 11 हजार केवी की केबिल फुंक गई। जिसके कारण रात करीब 9:30 बजे से ठप हुई आपूर्ति को बहाल करने में कारपोरेशन का पसीना छूट गया। दूसरे दिन 18 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आपूर्ति को बहाल हो सकी। इस फाल्ट के कारण गौरा देवी, नई बस्ती, गांधी नगर, सिटी फारेस्ट, कालपी चौराहा, यमुना घाट व गड़इया जैसी घनी आबादी वाले लोगों को भीषण गर्मी में पसीना बहाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button