तिलोई रोजगार मेले में 172 लोग चयनित।

अमेठी। कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तिलोई विकास खण्ड के तहत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा फीता काटकर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना एवं प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उनके द्वार पर मिले, इस कड़ी में 06 प्लेसमेंट कम्पनी ग्रीन कॉल, वोने इण्डिया सर्विस प्रा0लि0, सिस सिक्योरिटी, ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर आदि के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 172 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक स्वरूप 10 रोजगार प्राप्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह, विवेक द्विवेदी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई से संजय प्रकाश, सुनील विश्वकर्मा, जैनेन्द्र कुमार व शिव कुमार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button