सड़क हादसे में 16 महिला मजदूर घायल

छितौनी-कुसौरा मार्ग पर हुआ हादसा

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छितौनी-कुसौरा मार्ग पर गांव रविवार की देर शाम महिला मजदूरों से भरी पिकअप ट्रैक्टर से पास लेते वक्त असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार 16 महिला मजदूर घायल हो गए। जबकि शेष को बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां उपचार चल रहा है।
बता दे कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव की करीब 30-32 महिला मजदूर बांसडीहरोड थाना के छितौनी गांव में आलू की खोदाई करने आई हुई थी। जहां से आलू की खोदाई करने के बाद सभी महिला मजदूर मैजिक पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी। मैजिक सभी को लेकर छितौनी-कुसौरा सम्पर्क मार्ग से होकर केवरा के लिए चली। जैसे ही मैजिक रामनाथ यादव के ईंट भट्ठे के पास पहुँची की ट्रैक्टर से पास लेते वक्त असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें बांसडीह कोतवाली के केवरा निवासी रिभा कुमारी 15, गुड्डन 25, पुष्पा 50, पिंकी 18, सुनीता 30, श्यामरथी 60, राधिका 15, ममता 26, राजकुमारी 35, शैल कुमारी 45, राजकुमारी 43, खुशबू 19, संगीता 20, कबूतरी 45, रीता 50, कुंजा 19 घायल हो गई। शेष बाल-बाल बच गई। शोरगुल सुन आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए और सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button