कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, निगरानी में लगेंगें 16 मजिस्ट्रेट

हमीरपुर : आगामी चार जून को होने वाली मतगणना भी कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई जाएगी। मतगणना स्थल पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रहेगा। इसके साथ ही मुख्य गेट से लेकर अंदर स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल के लिए 16 मजिस्ट्रेटों को निगरानी के लिए लगाया गया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आगामी चार जून को कस्बा सुमेरपुर स्थित नवीन गल्ला मंडी में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। जिसमें विधानसभा हमीरपुर व राठ की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराए जाने के लिए तथा सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी मंडी स्थल में सुबह छह बजे से लगाई गई है।

उप जिलाधिकारी न्यायिक सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा को मंडी परिसर के गेट नंबर एक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बीएसए आलोक सिंह को गेट नंबर दो, डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार को मीडिया कक्ष, डिप्टी कलेक्टर शांतनु कुमार को मतगणना शेट हमीरपुर में गेट पर, तहसीलदार मौदहा बलराम गुप्ता को मतगणना शेड राठ में गेट पर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार को कंट्रोल रूम में, खंड विकास अधिकारी प्रमेंद्र कुमार पांडेय को आब्जर्वर कार्यालय में, नायाब तहसीलदार मौदहा महेंद्र गुप्ता को मंडी कार्यालय में, खंड विकास अधिकारी गोहांड एसएन कश्यप को पब्लिक कम्युनिकेशन पंडाल मेनगेट पर, अधिशाषी अभियंता जल निगम एके शर्मा को मतगणना कार्मिक स्थल, अधिशाषी अभियंता मौदहा बांध करनपाल सिंह को स्ट्रांग रूम हमीरपुर मतगणना कक्ष तक एक से पांच तक, अधिशाषी अभियंता लघुडाल नहर जगन्नाथ प्रसाद को स्ट्रांग रूम राठ मतगणना कक्ष तक छह से दस तक। नायब तहसीलदार राठ वीरपाल सिंह को पोस्टल बैलेट हाल, एसडीएम मौदहा राजेशचंद्र को विधानसभा हमीरपुर मतगणना हाल व सीलिंग, एसडीएम सरीला राजकुमार गुप्ता को विधानसभा राठ मतगणना हाल एवं सीलिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button