बिना कनेक्शन के ही संविदकर्मी के संरक्षण में चंद्रिका देवी परिसर में रोशन हो रहीं 150 दुकानें

  • पोल से बिना मीटर कनेक्शन देकर हर महीने 150 दुकानों से एक हजार रुपए वसूल रहे संविदकर्मी की ऊर्जा मंत्री व सीएम पोर्टल पर शिकायत
  • शिकायतकर्ता से संविदकर्मी बोला वसूली गई निश्चित रकम हर महीने उच्चाधिकारियों को पहुंचाता हूं तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
  • भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्वसमाज के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान यह मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से वसूलीबाज संविदकर्मी की जांच करवाकर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

बीकेटी के कठवारा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की सहमति से यहां तैनात संविदा कर्मी राहुल गौतम द्वारा मां चंद्रिका देवी परिसर पर संचालित लगभग 150 दुकानों को कटिया लगवाकर बिजली चोरी करवाकर विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए की चपत लगवा रहे संविदा कर्मी की लिखित शिकायत ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्वसमाज के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने बताया कि संगठन की स्थानीय इकाई द्वारा मुझे अवगत कराया गया है कि कठवारा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी राहुल गौतम उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की शह पर बिजली चोरी करवाकर प्रतिमाह विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।संविदा कर्मी के वसूली से संतुष्ट अवर अभियंता अजय कुमार महीने में मुश्किल से एक दो दिन ही पावर हाउस आते है । उनकी गैर मौजूदगी में संविदा कर्मी बाकायदा अवर अभियंता की कुर्सी पर बैठ कर हर तरीके से उपभोक्ताओं से वसूली करता रहता है।श्री चौहान ने यह भी बताया कि चंद्रिका देवी मंदिर परिसर एवं आसपास लगभग 150 दुकानें और होटल संचालित है।परंतु अब तक वैध कनेक्शन अधिकतम सिर्फ 29 है।शेष लगभग 150 दुकानों को सीधे पोल से बिना मीटर लगाए कनेक्शन देकर प्रतिमाह प्रति कनेक्शन 1000 रुपए लेकर लगभग डेढ़ लाख की रकम वसूली जा रही है।वहीं विद्युत उपकेंद्र से लगभग 800 मीटर दूर स्थित नितिन कोहली के कृषि फार्म पर लगभग एक साल पहले बिना स्टीमेट बनाये 800 मीटर दूर 5 किलो वाट का कनेक्शन करके मोटी रकम वसूल कर ली गई।
विगत नवरात्र पर्व पर और हर माह की अमावस्या को लगने वाले मेले में स्टैंड संचालकों से प्रतिमाह हजारों रुपये की अवैध वसूली कर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को चूना लगाया जा रहा है। राहुल गौतम की अवैध वसूली की प्रवृत्ति से तंग आकर आसपास के स्थानीय ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश पनप रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि संविदाकर्मी राहुल गौतम द्वारा की जा रही यह अवैध वसूली उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और बाकायदा निश्चित रकम हर महीने उन तक पहुंचती है।जिसके चलते संविदाकर्मी राहुल के खिलाफ की जा रही शिकायतों का उच्चाधिकारी संज्ञान नहीं ले रहें हैं।

Related Articles

Back to top button