अब तक गैंग व मुन्ना भाई समेत 22 अभियुक्त गिरफ्तार
कड़ी सुरक्षा के बीच उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सम्पन्न
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में 17 व 18 को सम्पन्न पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता बनाए रखने के लिए जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई व सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्कता रखी जा रही थी। जिसका नतीजा रहा कि जनपदीय पुलिस व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग और मुन्ना भाई के कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। जिसमें नकल कराने वाले तीन गैंग के 15 सदस्य तथा दूसरे के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले सात अभियुक्त शामिल है।
बता दे कि उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान थाना कोतवाली में पंजीकृत पांच मुकदमों में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार थाना उभांव में पंजीकृत एक मुकदमे में यूपी एसटीएफ के सहयोग से उभाव पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में थाना रसड़ा में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बांसडीहरोड में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बांसडीह में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। थाना सुखपुरा और थाना नरही में पंजीकृत एक-एक मुकदमों में एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार तीन गैंग के 15 सदस्य तथा सात मुन्ना भाई सहित कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।