145 सांसदों का निलंबन मोदी सरकार का यह कृत हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या हैसतीश मिश्रा

तानाशाही रवैया से करोड़ों लोगों की आवाज को दवाई नहीं जा सकता वफा ती मियां

बदायूं। 22 दिसंबर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आजअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं प्रदेश कांग्रेसके आवाहन पर शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मिया के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने गांधी ग्राउंड स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर लोकतंत्र की हत्या बंद करो लोकतंत्र की नींव पर हमला बंद करो तानाशाही नहीं चलेगीआदि।

सरकार विरोधी नारे लगाए धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश मिश्रा रहे उन्होंने कहा कि इस समय देश के सामने कई मौलिक मुद्दे दाव पर हैं। इस सरकार ने लोकतंत्र और ससद सहित जरूरी स्तंभों वाली संस्थाओं पर व्यवस्थित हमला किया है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सदन से कभी निलंबित नहीं किया गया। निलंबित किए गए सांसदों का इतना कसूर था कि वह वैध मुद्दों पर चर्चा और जवाब दे ही मांग रहे थे।

पीसीसी सदस्य विशिष्ट अतिथि सोहन पाल साहू ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्यक्षित हमला करते हुए दोनों सदनों के 145 सांसदों को निलंबित कर दिया। सरकार का यह कृत हमारे लोकतंत्र सिद्धांतों की हत्या है और हमारी संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल जाने के रूप में वर्णित किया जाएगा।

पीसीसी सदस्य व जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल ने कहा कि अब पहले से कहीं अधिक हमें लोकतंत्र के इस अपमान के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है इस उद्देश्य के प्रीति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता सर्वोपरि है मौजूदा सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है विपक्ष को चाहिए कि अब सड़क पर उतरकर संघर्ष करें।

शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि सरकार 145 सांसदों का निलंबन करके करोड़ों देशवासियों की आवाज को दबाना चाहती है और इसकी आड़ में कई मनमाने बिल संसद में पेश कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है आज देश में हजारों ऐसे मुद्दे हैं जिस पर चर्चा होना चाहिए परंतु चर्चा ना कर सरकार घबरा जाती है और सांसदों को निलंबित कर देती है। धरना प्रदर्शन को प्रदेश सचिव आउटरीच विभाग के प्रदेश सचिव जिला प्रवक्ता अनिल उपाध्याय अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी नुसरत अली सेवादल के अध्यक्ष हरीश कश्यप शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी शहर अध्यक्ष बने खान पूर्व प्रधान राम सेवक शर्मा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापत युवा नेता कांग्रेस ओमप्रकाश जमशेद तर्क कार्तिक रघुवंशी पंचायती राज संगठन के पूर्व अध्यक्ष अफजाल वेग आदि ने भी संबोधित किया धरना प्रदर्शन का संचालन जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया।

इस मौके पर हाजी ताहिरउद्दीन जिला महासचिव, अमन खान, उपहार आजाद जिला उपाध्यक्ष ,मोहम्मद जाहिद ,हाजी इमरान, महेश ,संजीव ,अब्दुल सलाम, चांद बाबू ,डॉक्टर अशरफ, रिफाकात अली, रईस अहमद ,रामचंद्र मौर्य ,अकलीम बैद्य ,कल्लू अंसारी ,हाजी इमरान बाबू खान ,ओम प्रकाश, नन्हे, फहीम ,फैजान ,आदिल ,बब्बू ,अनिल, इकरार ,अफजल बेग, इकरार ,गोकर्ण, फरमान ,यूनुस ,संजीव ,वसीम अली खां,आदिल ,फहीम ,तनेश अब्दुल सलाम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button