एशियाई पैरा खेलों के लिए 303 एथलीट, कोच समेत 143 सपोर्टिंग स्टाफ को मंजूरी

नयी दिल्ली। भारत हांगझोउ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा जिनमें 303 खिलाड़ी हैं ।

खेल मंत्रालय ने 17 खेलों में 303 खिलाडिय़ों ( 191 पुरूष और 112 महिला ) को मंजूरी दी । इनके अलावा 143 कोच, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ भी जायेंगे ।

इनमें से 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स के ही हैं । यह एशियाई पैरा खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल है ।

पिछली बार जकार्ता में 190 खिलाडिय़ों ने 13 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करके 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे ।

इकॉनामी रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं जाम्पा, अधिक विकेट लेना लक्ष्य
लखनऊ। पहले दो विश्व कप मैचों में खराब प्रदर्शन के लिये आलोचना झेलने वाले आस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा ने कहा कि महंगे साबित होने से वह चिंतित नहीं हैं और उनका लक्ष्य अधिक विकेट लेना है ।

भारत और दक्षिण अफ्रीका से लगातार दो मैच हारने के बाद आस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर पहली जीत दर्ज की ।
विश्व कप 2019 में काफी सफल रहे जाम्पा ने जीत के बाद कहा , मैं आत्ममंथन में माहिर हूं । पहले दो मैचों में अपना प्रदर्शन देखने के बाद पिछले मैच को देखकर मैं यह कह सकता हूं कि मैने जीत की राह आसान की ।

उन्होंने कहा , भारत के खिलाफ मैच में हमें 200 से कम का स्कोर बचाना था और मुझ पर विकेट लेने की जिम्मेदारी थी । मैने इकॉनॉमी रेट की परवाह नहीं की ।

उन्होंने भारत के खिलाफ 53 रन दिये और उन्हें विकेट नहीं मिला जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रन देकर एक विकेट लिये ।
उन्होने कहा, मैं आंकड़ों की परवाह नहीं करता । मेरा लक्ष्य जीत में योगदान देना है ।

Related Articles

Back to top button