उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से जारी है मतदान प्रक्रिया अब तक हो चुका है करीब 44 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं। आज (शनिवार को) इन सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है। प्रत्याशियों में 146 पुरुष और 16 महिला शामिल हैं। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान होगा।

दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत: 43.95
41.04 प्रतिशत

अंबेडकरनगर- 50.01 प्रतिशत

आजमगढ़- 45.38 प्रतिशत

बस्ती- 47.03 प्रतिशत

भदोही- 42.39 प्रतिशत

डुमरियागंज- 43.96 प्रतिशत

जौनपुर- 43.75 प्रतिशत

लालगंज- 44.63 प्रतिशत

मछलीशहर-43.89 प्रतिशत

फूलपुर- 39.46 प्रतिशत

प्रतापगढ़- 41.87 प्रतिशत

संतकबीरनगर- 43.49 प्रतिशत

श्रावस्ती- 43.50 प्रतिशत

सुलतानपुर- 45.31 प्रतिशत

लोकसभा श्रावस्ती में दोपहर तीन बजे तक 43.58 प्रतिशत मतदान
दोपहर तीन बजे तक 43.58 प्रतिशत मतदान
विधानसभा – मतदान प्रतिशत
भिनगा – 46.17
श्रावस्ती – 48.31
तुलसीपुर – 41.70
गैसड़ी – 42.47
बलरामपुर – 39.23

मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप
संवाद सूत्र, जागरण, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): बूथ संख्या 326 मधुपुर गांव में समाजवादी पार्टी के एजेंट एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा जबरन ऐसा किया जा रहा है। इसकी सूचना जब समाजवादी पार्टी के नेताओं को मिली तो प्रशानिक अमले को फोन करने के साथ एक्स पर भी इसकी शिकायत की गई। सूचना मिलते ही बाहर खड़ी पुलिस भीतर पहुंच जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और चेतावनी भी दिया। उधर, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। दोबारा शिकायत नहीं मिली है।

भदोही लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा
भदोही लोकसभा क्षेत्र के पूरे घिसा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पसरा सन्नाटा । यह पूर्व मंत्री राकेशधार त्रिपाठी का गांव है । यहां पर सुबह से मतदाताओं की ठीक-ठाक भीड़ थी। इस समय कुछ ही लोग मतदान करते दिख रहे हैं।

देश में दोपहर एक बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग
दोपहर एक बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

यूपी 37.23
ओडिशा 35.69
जम्मू कश्मीर 35.22
झारखंड 42.54
पश्चिम बंगाल 54.80
बिहार 36.48
दिल्ली एनसीआर 34.37
हरियाणा 36.48

Related Articles

Back to top button