निशुल्क मोतियाबिंद एवं विशाल स्वास्थ्य परिक्षण मे 113 मरीजों की हुई जाँच,मोतियाबिंद के 14 मरीज चिन्हित

-संस्था “प्रयास” एवं वंशीधर सेवा संस्थान द्वारा किया गया आयोजन

शुक्लागंज उन्नाव। सर्वे भवन्तु सुखिन: , सर्वे संतु निरामया का उद्देश्य लेकर वंशीधर सेवा संस्थान एवं संस्था “प्रयास”- समता सहाय” द्वारा विशाल स्वास्थ्य परिक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन गुरुवार को राजधानी मार्ग स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल मे आयोजित किया गया। शिविर मे 113 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया जिसमे 14 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। संस्था के संयोजक एवं आयोजक वैभव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा निशुल्क शिविर के आयोजन मे 113 लोगों ने अपना परिक्षण कराया जिसमे 14 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिनका ऑपरेशन कनिका हॉस्पिटल मे डा. शरद बाजपेई द्वारा कराया जाएगा। शिविर मे संपूर्ण जाँच, शिवम शर्मा (वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी),डा०सौरभ यादव(दंत रोग विशेषज्ञ),रोशिता स्वरुप(फिजियोथेरेपिस्ट),डा० दीपक शर्मा (फिजिशियन) द्वारा की गयी।कार्यक्रम सहयोगकर्ता मे मुख्य रूप से अवनीश शुक्ला (डायरेक्टर, DSM स्कूल), बासुदेव गुप्ता,प्रमोद त्रिवेदी,अजय शुक्ला, करन वर्मा,अर्पित त्रिवेदी, केतन त्रिपाठी जी का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button