14 घंटे जाम रहा कानपुर सागर हाईवे, पैदल चलने को मजबूर हुए लोग

हमीरपुर : सोमवार की शाम भी बेतवा पुल के पास ट्रक खराब होने के बाद जाम लग गया और यह जाम रातभर लगा रहा। जिसमें कई दूल्हे और बराती घंटों फंसे रहे। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे जाम खुल सका। जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। वहीं जाम के दौरान कई लोग पैदल चलने को भी मजबूर हो गए।
सोमवार की शाम बेतवा पुल के पास अचानक एक ट्रक में आई खराबी के कारण हाईवे पर जाम लगना शुरू हुआ। जब तक यातायात टीम पहुंचती तब तक वाहनों का रेला हाईवे पर लग गया था। किसी तरह से वाहन को हटवाया गया। लेकिन चार पहिया वाहनों के आड़े तिरछे आ जाने के कारण जाम की स्थिति दयनीय हो गई है और देखते ही देखते यह जाम करीब बीस किमी. लंबा लग गया। यातायात टीम व कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने की जद्दोजहद करती रही। लेकिन सफलता नही मिल सकी। वहीं हाईवे की पेट्रोलिंग गाड़ियां भी जाम खुलवाने के लिए दौंड़ती रहीं। लेकिन जैसे ही रात हुई वैसे ही ट्रक चालक गाड़ियां बंद कर सो गए और रातभर हाईवे पर जाम लगा रहा। जिसमें कई दूल्हे और बराती भी घंटों फंसे रहे। जिसके कारण वह देर से वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुंच सकें। वहीं कई रोडवेज बसें और एंबुलेंस भी इस जाम का शिकार रहीं। जिसके कारण यात्रियों और मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह जाम मंगलवार की सुबह करीब दस बजे पूरी तरह से खुल सका और वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

Related Articles

Back to top button