लोक अदालत में निस्तारित हुए 139 मामले

चम्पावत। चम्पावत और टनकपुर न्यायालय में लोक अदालत लगी। इस दौरान दोनों अदालतों में 139 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें 44 वादों में सेटलमेंट किया गया। चम्पावत दीवानी न्यायालय व टनकपुर न्यायालय में जिला जज कहकशा खान के निर्देश पर अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय में मोटर दुर्घटना के एक क्लेम का निस्तारण कर पांच लाख रुपये का सेटलमेंट किया। जबकि दो मेट्रोमोनियल संबंधी मामले निस्तारित हुए। सीजेएम अरुण बोहरा ने 21 वादों का निस्तारण किया। इनमें दो मेट्रोमोनियल, एक एनआई एक्ट व 18 ट्रैफिक चालान के वादों का निस्तारण कर 78700 रुपये का सेटलमेंट किया। सिविल सीनियर जज हेमंत सिंह राणा ने एक-एक वाद मेट्रोमोनियल व सिविल और ट्रैफिक चालान के 27 वादों का निस्तारण कर 37500 रुपये का सेटलमेंट किया। सिविल जज जहांआरा अंसारी ने क्रिमिनल कंपाउंड के नौ, एनआई एक्ट के दो और बैंक रिकवरी के 23 वादों का निस्तारण किया। इधर टनकपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग नितिन शाह ने क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 22, एनआई एक्ट के छह, मेट्रोमोनियल के तीन और बैंक रिकवरी के 21 वादों का निस्तारण किया। लोक अदालत में तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button