13 परीक्षा केंद्रों पर होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा, 20 को शहर एवं परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

———–नवोदय परीक्षा——–

प्रथम पाली में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक

कक्षा छह में प्रवेश को 6802 परीक्षार्थी शामिल

बदायूं। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए शहर एवं देहात के 13 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2024 के लिए मदन लाल इंटर कालेज बिसौली, एनए इंटर कालेज बिल्सी, मदर एथीना स्कूल बदायूं, राजकीय इंटर कालेज बदायूं, एसके इंटर कालेज बदायूं, एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी, राजाराम महिला इंटर कालेज बदायूं, राजकीय बालिका इंटर कालेज बिसौली, मुन्ना लाल इंटर कालेज वजीरगंज, पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कालेज सहसवान, सिंग्लर मिशन गर्ल्स इंटर कालेज बदायूं, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज बदायूं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में 20 जनवरी को परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा में कक्षा पांच में अध्यनरत 6802 परीक्षार्थी कक्षा छह में प्रवेश के लिए शामिल होंगे। परीक्षा 11:30 बजे से शुरू होकर डेढ़ बजे संपन्न होगी। जनपद स्तरीय उड़नदस्ते में प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। परीक्षा केंद्र गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय नागपुर बिसौली के प्राचार्य अमर सिंह ने बताया कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

डाउनलो़ करें प्रवेश पत्र
नवोदय परीक्षा देने के लिए अभ्यार्थी प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं http://cbseitms.in/nvsregn/index.aspx से डाउनलोडकर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button