36 पेशेवर तस्कर सहित 13 करोड़ 25 लाख के मादक पदार्थ बरामद…

जैदपुर के इंधौलिया में बनेगा नारकोटिक्स थाना

बाराबंकी। जिले की पुलिस लाइन में अस्थाई तौर पर बीते 16 माह पूर्व बने एएनटीएफ थाने ने अब तक 36 पेशेवर मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 13 करोड़ 25 लाख रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक अगले 15 दिनों में थाना जैदपुर के इंधौलिया में जिले के पहले नारकोटिक्स थाने के बनने की शुरुआत हो जाएगी। जिसके संबंध में जिले के एंटी नारकोटिक्स थाने के प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन ने बताया कि थाने की जमीन का चिन्हाकंन हो गया है। उम्मीद है कि एक साल के भीतर आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस नारकोटिक्स थाना यहां बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद हाईटेक टेक्नोलॉजी की मदद से नारकोटिक्स पुलिस शातिर तस्करों पर अपनी कार्रवाई और तेज कर देगी। नारकोटिक्स पुलिस के रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अब तक उन्होंने 9 बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें 14 मुकदमे दर्ज किए गए और 36 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। आंकड़ों के मुताबिक नारकोटिक्स पुलिस ने इन पेशेवर तस्करों से 395.9 किलो गांजा, 4.4 किलो चरस, 8.834 किलो स्मैक व 2.67 किलो मारफीन सहित 70 हजार 985 रुपये की नगदी बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 13 करोड़ 25 लाख रुपए है। बता दें की प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती दौर में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 16 माह पूर्व 4 अगस्त वर्ष 2022 को नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसमें प्रदेश में सर्वप्रथम तीन थानों की स्थापना की गई थी। जिनमें से बाराबंकी जनपद के पुलिस लाइन में अस्थाई तौर पर नारकोटिक्स का थाना बनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नशे के व्यापार पर अंकुश लगाना व इस कार्य में लिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करना है। जिसने बीते 16 महीनों में किए गए कार्य से अपने गठन की सार्थकता को सिद्ध किया है। बाराबंकी नारकोटिक्स थाना क्षेत्र में अयोध्या, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर व शाहजहांपुर सहित 10 जनपद आते है। फिलहाल अभी यहां एक इंस्पेक्टर सहित 29 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात है। जिसमें एक निरिक्षक, पांच उपनिरिक्षक व अन्य आरक्षी और मुख्य आरक्षी है।

Related Articles

Back to top button