भाकपा माले का 12वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

सरकारी संस्थाएं चहेते को बेच रही मोदी सरकार

बलिया। भाकपा माले द्वारा 12वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन चांदूपाकड़ सिनेमा हाल में शनिवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण का भ्रमण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा राज में पूंजीपतियों के विकास को सबका साथ सबका विकास कहा जा रहा है। पिछले 70 के कल कारखाने, रेल, एलआईसी, स्कूल कालेज, अस्पताल, हवाई अड्डा, बिजली आदि को मोदी सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों के फायदे के लिए बेचकर नौकरियां व आरक्षण खत्म कर रही है। नौजवानों को 12 घंटे संविदा पर कम पैसे में शोषण कर रही है। सत्ता के संरक्षण में महिलाओं, बच्चियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। सरकार की मजदूर किसान विरोधी नितियों और एमएसपी कानून बनाने के लिए बार बार किसान मजदूरों को लड़ना पड़ रहा है। आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया व संविदा कर्मचारियों को समय से सम्मान जनक वेतन नहीं मिल रहा है और न नियमित किया जा रहा है। गरीबों को सरकारी बैंकों से कर्जा नहीं मिलने के कारण प्राइवेट बैंकों व सूदखोरों से भारी ब्याज दर पर कर्ज लेकर शोषण व उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। सभी वृद्ध, विधवा, पेंशन और पात्रों को आवास व शौचालय नहीं मिल रहा है। अंग्रेजी राज के बनाए गए कानून के बहाने पुराने दण्ड संहिता को भाजपा खत्म कर रही है। जिसके तहत सरकार विरोधी आवाज को दबाने तथा आंदोलनकारियों को आंतकी करार देकर जेल में डाल दिया जा रहा है। झंडा तोलन मुख्तार अहमद, उद्घाटन राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश सिंह, पर्यवेक्षक अनिल पासवान, वक्तागण श्रीराम चौधरी, वशिष्ठ राजभर, भागवत बिंद, लीलावती,शैलेस, लक्ष्मण पांडेय, परमात्मा नंद राय, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चौहान, नियाज़ अहमद, सोमरीया राजभर, जितेन्द्र पासवान रामाशंकर राम आदि रहे। संचालन जिला सचिव लाल साहब और अध्यक्षता मुन्नी सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button