डेढ़ लाख नगदी सहित 120 बकरियां जलकर राख

बड्डूपुर (बाराबंकी) कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात कारणों से कच्चे छप्पर नुमा मकान में आग लग गई घर घर में रखें डेढ़ लाख नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया घर में बंधी करीब 120 बकरियां जलकर राख हो गई। सूचना के घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सब जलकर राख हो चुका था बकरियां तड़प तड़प कर मर चुकी थी

कोतवाली क्षेत्र के मीन नगर बनौगा गांव निवासी सुनील रावत व सुरेश रावत दोनों भाइयों के कच्चे छप्पर नुमा मकान में अज्ञात कारणों से बृहस्पतिवार को देर रात आग लग गई घर में रखा अनाज सहित सारा सामान व घर में रखे करीब डेढ़ लाख दोनों भाइयों की नगदी करीब तीन कुंटल लहसुन एक मोटरसाइकिल व साइकिल जलकर स्वाहा हो गया मकान के पास स्थित छप्पर नुमा में बांधी गरीब 120 बकरियों की जलकर मौत हो गई ग्रामीणों सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तब तक सब जलकर राख हो चुका था बकरियां तड़प तड़प कर मर चुकी थी सुनील रावत ने बताया कि सब कुछ तो जलकर राख हो गया अब बचा ही क्या अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो नुकसान कम होता

अगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी होती तो शायद बेजुबानों की जान ना जाती

करीब 10 वर्ष पहले कुर्सी कोतवाली में फायर ब्रिगेड की गाड़ी गर्मी के मौसम शुरू होते ही फायर ब्रिगेड की ग एक गाड़ी खड़ी हो जाती थी क्षेत्र में आज की घटनाओं के होते ही गाड़ियां समय से पहुंच जाती थी और दमकल विभाग आग पर काबू पा लेता था लेकिन 10 वर्ष से क्षेत्र में एक भी फायर की गाड़ी नहीं खड़ी की जाती है जिसके चलते मुख्यालय या फतेहपुर से आने में देर लग जाती है और आग अपने आकोष में सब कुछ जलकर राख कर देती है

Related Articles

Back to top button