बाराबंकी। बीती रात विद्धुत पोल गिरने से अपने दरवाजे पर सो रहे एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।सूचना पाकर रात में ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोटमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गांव के भीतर की रोड पर बरसात का पानी भरा हुआ था।रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे हरिनाम के घर के पास लगे जंगल जलेबी के पेड़ की एक डाल टूटकर ग्यारह हजार हाइटेंशन लाइन पर गिर गई जिससे बिजली के दो खंभे गिर गए।जिसमें से लालाराम के दरवाजे पर लगा बिजली का खंभा टूटकर दरवाजे पर सो रहे लालाराम के 12 वर्षीय बेटे सौरभ यादव उर्फ बउवा की चारपाई पर गिर गया।
खंभे में लगा लोहे का इंगल सौरभ की खोपड़ी को फाड़ते हुए जमीन में धस गया। आहट पाकर परिजन सौरभ के पास पहुंचे तो मानो दुःख का पहाड़ टूट गया।सौरभ की सांसे थम चुकी थी।गनीमत यह रही कि घटना के समय बिजली सप्लाई बंद थी परंतु 20 मिनट बाद बिजली आ गई थी तबतक सभी लोग सतर्क हो चुके थे नही तो अन्य बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।ग्रामीणों ने कई बार द्वंद पुरवा पॉवर हाउस बिजली विभाग के सरकारी नंबर पर फोन किया परंतु जब फोन नही उठा तो कई लोग स्वयं पावर हाउस पर जाकर सूचना दी तब बिजली कर्मियों की कुंभकर्णी नींद टूटी और बिजली सप्लाई बंद की गई।उधर सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात को ही पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।सौरभ की दर्दनाक मौत से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने हेतु कार्यवाही करते हुए आश्वाशन दिया।
ग्रामीणों की कहना है कि उक्त हाई टेंशन लाइन से पहले भी गांव में कई घटनाएं हो चुकी है इसलिए इस बिद्धुत लाइन को गांव से हटाकर बाहर से निकाला जाए।