12 जुलाई से 14 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया जाएगा आम महोत्सव

  • आम महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई बैठक

निष्पक्ष प्रतिदिन /लखनऊ

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आम महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। बैठक में आम महोत्सव 2024 को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराए जाने के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित करते हुए निर्देशित किया कि जिन विभागों को कार्य आवंटित किए जा रहे है, उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराए जाने का दायित्व संबंधित विभाग का होगा।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया कि आम महोत्सव 2024 का आयोजन आगामी 12 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक अवध शिल्प ग्राम में किया जाएगा। आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा और समापन उद्यान मंत्री द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत परिसर की व्यापक सुरक्षा तथा ट्रैफिक/पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी वयवथाएं सुनिश्चित की जाए। उक्त के अतिरिक्त मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अनुमोदन, डाइस प्लान, अतिथि लिस्ट आदि का तत्काल अनुमोदन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आम जनमानस के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की समुचित व्यवस्था के लिए किस दिन कहां कहां से कितनी बसों की आवश्यकता है इसकी सूची आरटीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।उक्त के अतिरिक्त आम महोत्सव 2024 में कृषकों/बागवानों/अतिथियों एवं आगुंतको के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए टैंकरों की व्यवस्था जल निगम द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि आम महोत्सव के प्रथम एवं द्वितीय दिवस की सायंकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सूचना एवम जनसंपर्क विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button