बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन विधि से चुने गए 117 केंद्र

बाराबंकी। जिले में 10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न करने के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन विधि से 117 केंद्रों का चयन किया है। जिसमें हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 76036 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। बता दें कि पिछली बार बोर्ड परीक्षा में जिले के 305 विद्यालयों में से 123 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लेकिन इस बार 12 से अधिक परीक्षा केदो पर प्रधानाचार्य व प्रबंधकों ने 50 आपत्तियां जताई। जिनके निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्र बने छह राजकीय हाईस्कूल समेत मानक पूरा न करने वाले आठ परीक्षा केंद्रों को सूची से बाहर कर दिया गया। जबकि इस बार परीक्षा केंद्र के बनाने के लिए 313 विद्यालयों का सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड की गई थी। वहीं शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची भी आने वाली है।

Related Articles

Back to top button