चोपन में उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

चोपन। शुक्रवार को नगर सहित आस पास के विभिन्न इलाकों में उल्लासपूर्ण माहौल में विश्व योग दिवस मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठानों सहित आम लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। योग को लेकर बच्चों, युवाओं सहित सभी में उत्साह का माहौल रहा। लोग योग के माध्यम से अपनी सेहत दुरुस्त करने पर मंथन करते नजर आए और योग को बढ़ावा देने पर विचार किया। शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सोन नदी तट पर वन विभाग व नगर पंचायत के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम विश्व योगा दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही घाटों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर डीएफओ रावटसगंज कुंज मोहन वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभी को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि योग के द्वारा आप कई तरह के बीमारियों को हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं, साथ ही यह आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रकृति के साथ संतुलन बैठाकर स्वस्थ रहने में मदद करता है। सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए यह हमारे शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह हमारे शरीर को रोगमुक्त रखने में भी मदद करता है।

इसी तरह विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख लीलादेवी गौड़, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी के नेतत्व में, काली मंदिर परिसर में जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा के नेतृत्व में, थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर डीएफओ कुंज मोहन वर्मा, एसडीओ सत्रुधन त्रिपाठी, अभिषेक राय, मयंक, महेंद्र गौतम, अभिषेक यादव, नगर पंचायत के लिपिक अंकित पांडेय, निरंजन सुर्वे, विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल, गुड्डू सिंह गौड़, आर एल वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, योग शिक्षक जितेन्द्र सिंह, पूनम सिंह, धनराज सिंह, लालबहादुर, संजय जैन, मनोज शुक्ला, वीडियो सुभम बर्नवाल, एडीओ पंचायत सुनील पाल, राकेश साहनी, नीरज जायसवाल, सुशील पांडेय, पंडित मनीष तिवारी, संदीप दोहरे, राधारमण पाण्डेय,जितू सिंह, रंजीत सिंह,लक्ष्मण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button